खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के ऊपर धार दार हथियार से किया हमला

Jan 11, 2025 - 08:36
 0  5
खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के ऊपर धार दार हथियार से किया हमला
जालौन। खाद लेने आए किसानों ने मजदूर के साथ गाली-गलौज कर धारदार हथियार से हमला कर चाचा भतीजे को घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बंगरा मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास मोहल्ला रावतान में सईद की खाद की दुकान है। बीती छह जनवरी को उनकी दुकान पर कुछ किसान खाद की खरीदारी करने आए थे। खरीदी गई खाद को दुकान में मजदूरी कर रहे पंजाब सिंह ट्रैक्टर ट्राली में लाद रहे थे। तभी किसानों ने मजदूर के साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। जब पंजाब सिंह के भतीजे दीपक कुमार निवासी खंडेराव ने मना किया तो किसानों ने मिलकर युवक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार से हमला कर दीपक को घायल कर दिया था। मारपीट के बाद सभी आरोपी वहां से टैक्टर लेकर भाग निकले थे। हालत गंभीर होने पर घायल दीपक को सीएचसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था। इलाज कराकर आए दीपक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपी हरिओम निवासी अज्ञात व उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow