जालौन। सिंचाई के लिए बनी नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण नाली का पानी खेतों में बह रहा है। खेत में पानी लगाते समय नाली का पानी खेतों के साथ आम रास्ते में भरने के कारण आसपास के बाशिंदों के साथ ही बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर की नई बस्ती में नगर पालिका परिषद द्वारा नक्शे तो पास कर दिए हैं लेकिन अभी तक गलियों को पक्का नहीं किया गया और न ही पानी की निकासी की व्यवस्था है। पानी की निकासी न होने से आसपास के निवासियों को दिक्कत हो रही है। नगर के मोहल्ला तोपखाना मौजा धौराखेड़ा जालौन अंदर हद में सिंचाई के नाली बनी हुई है। सिंचाई के लिए बनी नाली जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है। नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी गलियों में वा खाली पड़ी जगह में भर जाता है। जब आसपास के किसान खेतों में पानी लगाते हैं तो स्थिति और भी विकट हो जाती है। घर से निकलने वाले रास्ते के चारों ओर पानी भरा हुआ नजर आता है। मोहल्ले के देवेंद्र कुमार ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि मकानों के आसपास पानी भर जाने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है। छोटे छोटे बच्चों को गोद में लेकर निकलना पड़ता है। पानी भरने के चलते बच्चे बाहर निकलकर खेल भी नहीं सकते हैं। उन्होंने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।