जालौन। ट्रक चालक से तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
जनपद आगरा के थाना इरारतनगर क्षेत्र के घड़ी वृंदावन निवासी धर्मेंद्र पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार की सुबह सहादा महाराष्ट्र से कच्चा केला लेकर आते समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर दो लोगों ने उसके ट्रक को रोक लिया और जबरन उसे तहबाजारी के नाम पर दो सौ रुपये की रसीद थमा दी थी। रुपये देने से इंकार करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आरोपी अभिताब व अंशुल निवासी जालौन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।