जालौन। घर के बाहर बंधी बकरी व बकरे को अज्ञात चोर ले गए। पीड़ित पशु पालक ने बकरी चोरी की सूचना मलकपुरा छिरिया चौकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मलकपुरा छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी ब्रजबिहारी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को घर के बाहर उनकी चार बकरी व एक बकरा बंधा हुआ था। रात में अज्ञात चोर वहां आ गए और चोर उसके पांचों जानवर चोरी कर ले गए। जिससे उसे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित पशु पालक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।