जालौन। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गौतमबुद्ध नगर की घटना का विरोध करते हुए गिरफ्तार किसानों को अविलंब रिहा करने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैट गुट) के तहसील अध्यक्ष देव सिंह पटेल के नेतृत्व में किसान चेतन कुमार, शिवराम सिंह, राजकुमार, सुजान सिंह, आशुतोष आदि ने दिल्ली जा रहे किसानों को गौतमबुद्ध नगर में गिरफ्तार करने को लेकर विरोध जताया है। किसानों ने नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार किसानों को अविलंब रिहा किए जाने की मांग की है। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार को सौंपकर मुख्यमंत्री से आश्वासन के बाद भी लंबित मांगों को पूरा न करने, पूरे प्रदेश में जमीनों के बाजार मूल्य के हिसाब से सर्किल मूल्य बढ़ाने, मुआवजे के संपूर्ण भुगतान के बिना जमीन का अधिग्रहण न किए जाने, प्रदेश में बिजली निजीकरण न किए जाये, किसानों के निजी नलकूपों को बिना शर्त मुफ्त बिजली व मीटर लगाए जाने एवं अन्ना पशुओं की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है। किसानों ने मुख्यमंत्री से किसानों की सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।