जालौन। शादी समारोह के बाद घर लौट रहे परिवार की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को उपचार के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया।
नगर में स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में उरई के बाघौरा निवासी अनूप कुमार अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए आए थे। शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। जिसके लिए परिवार के सभी सदस्य बाहर सड़क पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान लौना रोड पर एक तेज रफ्तार कार निकली। सड़क किनारे सात वर्षीय बालिका अनामिका भी खड़ी थी। तेज रफ्तार के चालक ने अनियंत्रित होकर अनामिका को टक्कर मार दी। हादसे में अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। वहीं, कार सवार मौके पर कार को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।