निजी नलकूप में 24 घंटे में पर्याप्त बिजली न मिलने की पीड़ित किसान ने की शिकायत

Feb 5, 2025 - 08:10
 0  7
निजी नलकूप में 24 घंटे में पर्याप्त बिजली न मिलने की पीड़ित किसान ने की शिकायत
जालौन। निजी नलकूप को 24 घंटे में बमुश्किल छह से सात घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बिजली व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुरा निवासी हिम्मतराम, रामू गुर्जर, चंद्रभान सिंह, संतोष कुमार, सूरज सिंह, भारत सिंह, दिलीप कुमार आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका निजी नलकूप गाटा संख्या 71/2 में लगा है। यह नलकूप चालू हालत में है और नलकूप को बिजली कनेक्शन दिया गया है। इस समय फसल को सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन खकसीस बिजलीघर के अमखेड़ा फीडर से जुड़े इस नलकूप को 24 घंटे में बमुश्किल छह से सात घंटे ही बिजली दी जा रही है। बिजली न आने से नलकूप भी नहीं चल पा रहा है और सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पीड़ित किसानों ने यदि नलकूप को पर्याप्त बिजली न मिली तो फसल खराब होने की आशंका है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से नलकूप को पर्याप्त बिजली दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow