धूम धाम से निकाली गई भागवत कथा की कलश शोभायात्रा

Feb 5, 2025 - 20:02
 0  14
धूम धाम से निकाली गई भागवत कथा की कलश शोभायात्रा
बेंड और डीजे क़े भक्ति भरे गीतों पर नाचे भक्त, जगह जगह किया गया पुष्प वर्षा कर स्वागत उरई,जालौन। उरई क़े चुरखी रोड बघौरा (रूरा अड्डू ) निवासी नरेश सिंह कपिल चौहान पूर्व सभासद क़े द्वारा श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी कलश शोभा यात्रा बुधवार क़ो 251 कलश और हजारों भक्तो पुरुष महिलाओ क़े साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई। उरई क़े चुरखी रोड स्थिति सिद्ध बाबा प्रागण पंडाल से कलश शोभा यात्रा का आयोजन अयोध्या धाम बड़ा फाटक क़े महंत संदीप दास की अगुवाई की अगुवाई में निकाली गई। यह कलश यात्रा चुरखी रोड होते हुऐ ऑफिसर कॉलोनी क़े रास्ते जिला परिषद चौराहा होते हुऐ शहर क़े प्रसिद्ध ठलेश्वरी मंदिर पहुंची। जहाँ भाजपा क़े पदाधिकारियों ने फूल वर्षा कर भब्य स्वागत किया। इसके बाद मंदिर से कलशो में जल भरकर मांसापूर्ण हनुमान मंदिर होते हुऐ वापस भागवत पंडाल में पहुंची और शोभा यात्रा का समापन किया गया। इसके बाद कलश शोभायात्रा में शामिल हुऐ सभी भक्तो क़ो जल पान कराते हुऐ श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ विश्व बिख्यात कथा वाचक व्यास कृष्ण चंद्र शास्त्री निवासी लक्ष्मन पुरा हाल निवासी फोगला आश्रम क़े बगल में श्री वृंदावन धाम क़े द्वारा जहाँ सभी आगंतुक भागवत प्रेमियों क़ो कथा क़े पहले दिन की शुरुआत पारीक्षत श्रीमती मालती देवी सुरेश सिंह चौहान गीता देबी कमलेश सिंह चौहान क़ो श्री मद भागवत कथा से मिलने वाले फल क़े बारे में समझाया। वही कथा एवं कलश यात्रा क़े दौरान नरेन्द्र सिंह, एड दशरथ सिंह, रमेश सिंह,रामलखन सिंह चौहान एड सहित अरुण गुप्ता,जगदीश तिवारी,लालसिंह,डॉ नबाब सिंह, सरिता सेंगर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, रेखा, रेखा वर्मा,शशि सोमेन्द्र सिंह,सोनू प्रधान, बाबा बालक दास,राममूरत तिवारी एड, चन्द्रपाल सिंह रूरा सहित हजारों की संख्या में भागवत प्रेमी पुरुष और महिलाए शामिल रहे। कलश यात्रा में भीड़ क़ो देखते पुलिस भी रहीं मुस्तैद। श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कलश सोभा यात्रा की भीड़ क़ो देखते हुऐ जेल चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह अपने पुरुष और महिला पुलिस बल क़े साथ पूरी निगरानी करते रहे। फोटो 1 श्री मद भागवत की कलश सोभा यात्रा निकालते भगवत प्रेमी। कलश शोभा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow