जालौन। महंत नृत्यगोपाल दासजी महाराज के सानिध्य में संचालित श्रीनाना महाराज मंदिर में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन नगर में विशाल व भव्य बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिससे नगर भक्तिमय हो गया।
सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से कलश व शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जो छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर से सब्जी मंडी होते हुए पानी की टंकी, बस स्टैंड होकर झंडा चौराहा होकर कथा स्थल पहुंची। झांकियों व बैंड बाजा पर बज रहे भजनों की ध्वनि पर भक्त जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति के रस में सराबोर होकर आगे बढ़ रही थी। भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली। बैंड-बाजे व डीजे में बज रहे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा के दौरान मंदिर के पुजारी विजय रामदासजी महाराज अपने सिर पर श्रीमद्भागवत गीता महाग्रंथ को धारण किए थे। कलश यात्रा में कथाव्यास पंडित अवधेश शास्त्री, पारीक्षित श्याम किशोर गुप्ता (राजू), गीता गुप्ता, सुनील पुरवार, आशीष सोनी, गौरव गुप्ता, बीनू गुप्ता, शोभित गुप्ता, यश चतुर्वेदी, नीलम गुप्ता, मधु पांडेय, अनीता द्विवेदी, नैना साहनी समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।