जालौन। भिटारा के पास बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर किया गया। वहीं, बाइक चालक द्वारा पिता को टक्कर मारने की रिपोर्ट बेटे ने कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी मोहम्मद आसिफ व गुड्डू शुक्रवार की दोपहर बाइक से उरई की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह भिटारा के पास पहुंचे तभी पीछ्रे से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी अनूप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अजय कुमार नारायणपुरा बंबा के पास टहलने के लिए गए थे। तभी जालौन की ओर से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।