जालौन। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को मोहल्ले के ही अकरम ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। गुरूवार को वह किसी काम के चलते घर से बाहर गई थी। इसी दौरान अकरम ने बेटी को अपनी बातों में बहला फुसला लिया और उसे अपने साथ लेकर भाग गया। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। मां ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।