जालौन। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 54 क्वार्टर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शराब की अवैध ब्रिकी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अवैध रूप से भ्रमण कर रहे पारस निवासी खजुरी के पास से 24 क्वार्टर व एसआई राजवीर ने राघव व राज प्रताप निवासीगण कुठौंदा बुजुर्ग को गूढ़ा न्यामतपुर से पकड़ा है। जिनके पास से 30 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।