जालौन। घर में घुसकर युवक द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकतें करने एवं विरोध करने पर गाली, गलौज व मारपीट कर धमकी देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला चिमनदुबे में अपने भाई के यहां गई थी। वह व भाई की पत्नी घर में बैठकर बातें कर रहे थे। तभी मोहल्ला नारोभास्कर निवासी एक युवक वहां आया और जबरन घर में घुस गया। घर में घुसते ही उसने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर वह अश्लील हरकतें करने लगा। जब उन दोनों ने विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी साथ ही धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि शाम को जब भाई घर आए तो उन्होंने भाई से इस घटना के बारे में बताया। जब भाई युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसने भाई के साथ भी गाली, गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीडिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।