जालौन। दूध संग्रह केंद्र पर फैट बढ़ाकर कंपनी को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने वांछित आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि क्रीमी फूड्स लिमिटेड बुंलदशहर के उपमहाप्रबंधक आरके पांडेय ने कुठौंद कोतवाली में सात व्यक्तियों को आरोपित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी द्वारा कुठौंद स्थित अवशीतन केंद्र में पशुपालकों से दूध इकट्ठा किया जाता है। जिसे ठंडा कर कंपनी के मुख्य प्लांट में भेजा जाता है। दूध में फैट के आधार पर पशुपालकों को भुगतान किया जाता है। लेकिन कंपनी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ लोगों द्वारा फैट बढ़ाकर बताई जा रही थी। जिससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। इस मामले की जांच उनके द्वारा की जा रही थी। जिसमें वांछित आरोपी कपीशचंद्र निवासी तुर्कीपुर, फफूंद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।