कड़ाके की ठंड में परेशान ग्रामीणों ने अलाव जलवाने की उठाई मांग

Jan 9, 2025 - 12:01
 0  5
कड़ाके की ठंड में परेशान ग्रामीणों ने अलाव जलवाने की उठाई मांग
जालौन। ग्रामीण क्षेत्र में शीतलहर के बाद भी अलाव नहीं जल रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाने की मांग की है। इस समय मौसम बेहद सर्द है। तीन दिन से सूर्य न निकलने के कारण तापमान गिरने के साथ ही सर्द हवाएं चल रही थीं। हालांकि बुधवार को सूर्यदेव के दर्शन के बाद लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली और लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। शीतलहर के चलते आम जनता के साथ पशु पक्षी सभी परेशान हैं। शीतलहर के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव नहीं जल रहे हैं। ग्रामीण अनूप श्रीवास्तव मकरंदपुरा, आदित्य नैनपुरा, दिनेश त्रिपाठी उरगांव, अंकित सिहारी पडैया, गजेंद्र सिंह सेंगर कुठौंदा बुजुर्ग, बृजेश कुमार खनुआं, राजेंद्र कुमार उदोतपुरा आदि ने बताया कि इस समय सर्दी के चलते हाल बेहाल हैं लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं। सर्दी के चलते ग्रामीण घर से नहीं निकल पा रहे हैं। पूर्व में गांव के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाते थे जिससे ग्रामीणों को ठंड से राहत मिलती थी। लेकिन इस बार ग्रामीण् क्षेत्र में अलाव नहीं जलने से ग्रामीण परेशान हैं। कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग सर्द मौसम में ठिठुरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सर्द मौसम को देखते हुए जनहित में ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलवाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow