गांव के व्यक्ति ने सार्वजनिक नाले को किया बंद डीएम से की गई शिकायत

Dec 18, 2024 - 22:44
 0  4
गांव के व्यक्ति ने सार्वजनिक नाले को किया बंद डीएम से की गई शिकायत
जालौन। गांव के ही व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाले को जबरन बंद कराने पर पीड़ित ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम द्वारा गठित टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को देखा और काम को रूकवा दिया है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी लालता, मातादीन, प्रकाश, छोटे, मनोज कुमार, रूपनारायण पाल, महेंद्र सिंह, नारायण, नंदकिशोर, देवेंद्र सिंह, भंवर सिंह, राजकमल गोस्वामी, गोपाल दुबे, अभिषेक दुबे, अरविंद कुमार आदि ने बीती सात दिसंबर को डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके मकान के पास से ही सार्वजनिक नाला निकला है। इस नाले से गांव का गंदा पानी और बरसात का पानी निकलता है। लेकिन कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने नाला पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक नाला को बंद कर दिया है। नाला बंद होने से गांव का गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है और नाला भरने लगा है। जिसके चलते बदबू भी आने लगी है। आरोप लगाया कि जब उन्होंने उपरोक्त व्यक्ति से नाला खोलने के लिए कहा तो वह झगड़े पर आमादा हो गया। पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच कराकर सार्वजनिक नाले को खुलवाने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने समस्या के समाधान के लिए सात सदस्यों की टीम बनाई थी। टीम के सदस्य नायब तहसीलदार, कानूनगो विनोद तिवारी, लेखपाल सुधा अग्रवाल जगनेवा, हरेंद्र वर्मा सहाव, इंद्रपाल कुठौंद की टीम ने पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीम ने चल रहे निर्माण को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद कानूनगो विनोद तिवारी ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट एसडीएम को देगें और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow