ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बीडीओ से उठाई मांग

Jan 9, 2025 - 12:05
 0  3
ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बीडीओ से उठाई मांग
जालौन। सहाव गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग ग्रामीणों ने बीडीओ से की है। ग्रामीणों ने गांव में आबादी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को भी बढ़वाए जाने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहाव को बड़ी ग्राम पंचायतों में गिना जाता है। गांव में 15 वार्ड हैं साथ ही इस क्षेत्र के विकास के लिए दो क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाते हैं। गांव की आबादी करीब साढ़े चार हजार की है। ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी बड़ी आबादी के लिहाज से गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं है। गांव में सिर्फ एक ही सफाई कर्मचारी नियुक्त है। यही कारण है कि गांव में गंदगी फैली हुई है। आर्यावर्त बैंक के सामने गंदगी है।े प्रशांत त्रिपाठी के घर के पास नाली में गंदा पानी भर रहा है। इसके अलावा पुलिया के पास कुइया बनी हुई है जो गंदगी से पटी पड़ी है। रामकुमार पाल के घर के पास, अय्यूब के दरवाजे, इमाम चौक की गली में, बबलू चौहान के घर, छोटे वाल्मीकि के घर के बाहर समेत विभिन्न स्थानों पर गंदगी पड़ी हुई। गंदगी के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण प्रशांत त्रिपाठी, मुस्ताक खां, ज्ञान सिंह परिहार, जहीर खान, अकील खां, छोटे दोहरे, विनय दुबे, अय्यूब खान, जकीर खान, संजय चतुर्वेदी आदि ने बताया कि उन्होंने गांव में फैली गंदगी की कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बीडीओ से गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow