जालौन। बाइक मांगने को लेकर भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक बाइक है। उनका भाई सुरेश कुमार उसकी बाइक को कहीं ले जाने लिए मांग रहा था। जब उसने बाइक देने से मना किया तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उसने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आईं हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।