अवैध रूप से प्रधान द्वारा इंटरलॉक डलवाने की शिकायत पहुंची डीएम के पास

Jan 7, 2025 - 23:44
 0  4
अवैध रूप से प्रधान द्वारा इंटरलॉक डलवाने की शिकायत पहुंची डीएम के पास
जालौन। अवैध रूप से प्रधान द्वारा खेत में रातों रात इंटरलॉक डालकर सरकारी धन का दुरूपयोग करने की शिकायत पीड़ित किसान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है। रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी श्यामबिहारी ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उसका एक खेत मौजा बरौली में गाटा संचख्या 184 में स्थित है। इसी खेत से लगी हुई भूमि खाद के गड्ढों की है। बताया कि वह गांव में नहीं रहता है। बल्कि जालौन के मोहल्ला चुर्खीबाल में रहता है। इसी बात का फायदा उठाकर उसके खेत में ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ने अवैध रूप से इंटरलॉक डालकर रोड बना दिया है। जबकि इस संदर्भ में वह इससे पूर्व भी शिकायत कर चुका है। इसके बाद भी उन्होंने सरकारी धन का दुरूपयोग कर उसके खेत में रोड डलवा दिया है। पीड़ित किसान ने डीएम से मामले की जांच कराकर उसके खेत में डाली गई इंटरलॉक को हटवाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow