बच्चों में सामाजिक स्तर पर बौद्धिक विकास को लेकर सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Dec 18, 2023 - 22:20
 0  14
बच्चों में सामाजिक स्तर पर बौद्धिक विकास को लेकर सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
जालौन रिपोर्ट बबलू सेंगर -सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शामिल बच्चे। जालौन। बच्चो में सामाजिक स्तर पर बौद्धिक विकास को लेकर एसएस जन सेवा ट्रस्ट द्वारा जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया। एसएस जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज व श्रीमती जयकुंवर शिवदत्त इंटर कॉलेज सरावन में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने, अपने बौद्विक स्तर पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से न केवल बच्चो में बुद्वि का विकास होता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी उनका रुझान भी बढ़ता है। पांच चरणों में आयोजित प्रतियोगिता का अगला चरण 24 दिसंबर, 31 दिसंबर व 07 जनवरी 2024 होगा। जिसका परीक्षाफल परिणाम की घोषणा 14 जनवरी 2024 को की जाएगी। जिसमें प्रथम विजेता को प्रोत्साहन के रूप में 11000 रुपये व द्वितीय विजेता को 5100 रुपये व तृतीय विजेता को 2100 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नही 21 विजेताओं को सांत्वना पुरुस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र सिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार सक्सेना, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, अंतेश दीक्षित, प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, हरिओम प्रजापति, दीपक कुमार कुशवाहा सरावन, श्रीकृष्णा आर्या सरावन प्रधानाचार्य, तेज सिंह, जावेद, कामिनीकांत आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow