1 जनवरी से कड़ा शिकंजा कसा जाएगा

Dec 31, 2023 - 08:47
Dec 31, 2023 - 12:41
 0  15
1 जनवरी से कड़ा शिकंजा कसा जाएगा

इसके लिए विभाग के द्वारा चिन्हित उपभोक्ताओं को चेतावनी दे दी गई है अमित गुप्ता कालपी जालौन कालपी(जालौन)। विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ न लेने वालों पर 1 जनवरी से कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए विभाग के द्वारा चिन्हित उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है। मालूम हो कि ओटीएस योजना का 31 दिसंबर को अंतिम दिन है। योजना में सिर्फ 25 प्रतिशत से भी कम लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जबकि चिन्हित उपभोक्ताओं के घरों में विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घूम घूम कर दस्तक दी जा चुकी है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि घरेलू, कमर्शियल, नलकूप उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना में शामिल करके ब्याज में लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी बाकेदार उपभोक्ताओं योजना का लाभ ले सकते हैं। इधर जानबूझकर योजना में शामिल न होने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 1 जनवरी से विद्युत विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow