जालौन। श्रीविवाह पंचमी महात्सव को लेकर नगर में स्थित नाना महाराज मंदिर भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। मंदिर में इस समय उत्सव का माहौल है। हो भी क्यों न आखिर प्रभु श्रीराम का सीता माता के साथ विवाह होने जा रहा है। छह दिसंबर को श्रीविवाह पंचमी के अवसर पर नाना महाराज मंदिर में प्रभु श्रीराम व जानकी विवाह की तैयारी की जा रही है। बता दें कि हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को श्रीविवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान माता सीता और श्री राम का विवाह किया जाता है। पुजारी विजयराम दास महाराज ने राम-जानकी विवाह में शामिल होने के लिए भक्तों से छह दिसंबर को सायं चार बजे मंदिर में पहुंचने की अपील की है।