जालौन। बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। आग लगने के कारण घर में रखे 15 हजार रुपए नकद व घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी रमजानी मंसूरी पुत्र लल्लू खां मंगलवार को खेत पर गये थे। घर पर उनकी पत्नी सोनी व चार वर्षीय बेटी शादिया व दो वर्षीय दुवा घर पर थी। सुबह करीब 11 बजे मां बेटियों को लेकर काम में व्यस्त थी। इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। आग लगने के कारण घर में रखे 15 हजार रुपए नकद व फ्रिज, कूलर, एलईडी टीवी, बैड, पंखा के साथ घर गृहस्थी का सामान जल गया है। आग को बुझाने का आसपास के लोगों ने प्रयास किया किन्तु तब तक लगभग ढाई लाख का सामान जल कर खराब हो गया। आग लगने के कारण घर गृहस्थी का सामान जलने के कारण पीड़ित परिवार परेशान हैं तथा उसके सामने फिलहाल जीवन यापन की समस्या पैदा हो गयी है। पीड़ित ने आग लगने के कारण हुई क्षति की सूचना कोतवाली पुलिस व लेखपाल को दी है। आग से हुए नुकसान व घर के भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।