जालौन। किसानों को मूंगफली बेचने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मूंगफली क्रय केन्द्र खोला गया है। क्रय केन्द्र पर 20 किसानों से 484 क्विंटल मूंगफली की खरीद हो चुकी है किन्तु अभी तक किसी किसान के खाते में पैसा नहीं पहुंच सका है।
जनपद के किसानों से मूंगफली खरीदने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मूंगफली खरीद केंद्र खोला गया है। क्रय केन्द्र खोलने के लिए भवन न मिलने के कारण केन्द्र प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने गोदाम के साथ पास टट्टर लगाकर क्रय केन्द्र संचालित कर दिया है। उत्तर प्रदेश कॉओपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ द्वारा संचालित क्रय केन्द्र 16 नवंबर को खोला गया था। क्रय केन्द्र पर किसानों से निर्धारित मानकों के आधार पर 6783 रुपये प्रति क्विंटल के दर से मूंगफली की खरीद की जानी है। क्रय केन्द्र पर तीन दिसंबर से मूंगफली खरीदी जा रही है। तहसील जालौन, कोंच व कालपी के 20 किसानों ने अभी तक 484 क्विंटल मूंगफली बेची है। मूंगफली की खरीद शुरू हुए 20 दिन हो गये हैं। लेकिन अभी तक किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल पाया है। किसान मूंगफली का भुगतान न होने के कारण क्रय केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। केंद्र प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने भुगतान के लिए 10 दिसंबर को प्रक्रिया पूरी कर दी थी लेकिन डब्लूएचआर में शासन से मूंगफली की जगह मूंगफली दाना लिख जाने के कारण भुगतान होने में दिक्कत आ गई है, त्रुटि सुधार हो गई है। जल्दी ही किसानों का भुगतान उनके खाते में पहुंच जाएगा।