जालौन। तहसील जालौन की नवीन बारा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न होना है। जिसमें मंगलवार को नामांकन के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान पांच मार्च को होगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के चेयरमैन व चुनाव अधिकारी कृष्णचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नवीन बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव आगागी पांच मार्च को संपन्न होना है। मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार प्रजापति और प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने नामांकन दाखिल किए। महामंत्री पद पर लोकेेंद्र कुमार सिंह व रामकुमार दोहरे ने नामांपत्र जमा किए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर ओमनारायण सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार व सहमंत्री पद पर आदित्यनारायण का नामंाकन पत्र दाखिल हुआ। नमांकन प.त्र की जांच के बाद 27 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की जा सकती है। यदि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कोई नामांकन वापस नहीं होता है तो पांच मार्च को चुनाव प्रक्रिया पूरी कराते हुए मतदान होगा और उसी दिन विजेता उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी।