जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का शुभारंभ शनिधाम मंदिर, गूढ़ा न्यामतपुर में किया गया।
एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरदोई राजा अविनाश सेंगर व महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा के माध्यम से शिक्षा ही एनएसएस का प्राथमिक उद्देश्य है। इसके अलावा शिविर में छात्र विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों को सीखते हैं। उनमें कुशल सामाजिक नेता, कुशल प्रशासक के गुण आते हैं। छात्र नेतृत्व गुण, भाईचारा, टीम भावना और जोखिम लेने की क्षमता बढ़ाने के अवसरों को सीखते हैं। उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवनीश दीक्षित व डॉ. सचिन कुमार अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वता बताते हुए सभी को शिविर की गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, नीरेंद्र नायक, गोपालजी खैमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, सघवेन्द्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, नम्रता श्रीवास्तव, आकांक्षा खैमरिया, प्रगति भदौरिया, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, विनय दीक्षित, मनीष याज्ञिक, चंद्रभान सिंह सेंगर, गिरजाशरण आदि मौजूद रहे।