जालौन। टूरिस्ट परमिट पर चल रही स्लीपर बसों का नगर से होकर संचालन हो रहा है। बस संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं। जगह-जगह रोककर सवारियों को बैठाया और उतारा जाता है। टिकट का भी अता पता नहीं रहता है।
परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। बस संचालक परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन कर रहे हैं। टूरिस्ट परमिट से चलने वाली लग्जरी स्लीपर बसों के नियम अलग से बनाए गए हैं। देवनगर चौराहे पर अवैध रूप से टिकट बुकिंग सेंटर चलाए जा रहे है।। सवारियों को यात्रा के दौरान टिकट भी नहीं दिया जाता है। मजे की बात यह है कि टूरिस्ट परमिट पर बस संचालक जगह जगह की सवारी बैठा रहे हैं। सवारियों के साथ माल ढुलाई का काम भी हो रहा है। सवारी परमिट पर चल रही बसें माल ढुलाई कर रही है। टूरिस्ट परमिट पर सीटों की संख्या के आधार पर यात्रियों को न बैठाकर बस संचालक सवारियों को गैलरी में स्टूल व जमीन पर बैठाकर भी यात्रा करा देते हैं। इसके बाद भी परिवहन विभाग द्वारा इन बसों की चैकिंग नहीं कराई जाती है। परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि टूरिस्ट परमिट पर जगह जगह की सवारी बैठाने व ओवर सवारी बैठाने के साथ सामान ढोना गैर कानूनी है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।