जालौन। महा शिवरात्रि पर्व को लेकर नगर के स्थित शिव मंदिरों में साफ सफाई कर ली गई है। आज मंदिरों पर विशिेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर व क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। मंदिरों पर झालर, फूलों, इलेक्ट्रिक सजावटी सामान समेत विभिन्न आकर्षक वस्तुएं लगाई जा रही हैं। रोशनी का उचित प्रबंध किया जा रहा है। नगर के अति प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर, चौकी स्थित शिव मंदिर, सीएचसी स्थित शिव मंदिर समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों पर साफ सफाई कर ली गई है। महाशिवरात्रि के पर्व पर जगह जगह विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिनमें रामधुन, अखंड रामायण पाठ, शिव रूद्राभिषेक समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।