एआरटीओ नें वाहनों पर लगवाई रिफ्लेक्टर टेप,बसों के चालकों को मेडिकल किट दी

Jan 17, 2025 - 18:47
 0  7
एआरटीओ नें वाहनों पर लगवाई रिफ्लेक्टर टेप,बसों के चालकों को मेडिकल किट दी
उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आटा टोल प्लाजा पर राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, आटा टोल प्लाजा के मैनेजर अंकेश श्रीवास्तव, आटा टोल के रोड सेफ्टी इंचार्ज इरफान अहमद, वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग से डा0 गोपालकृष्ण सोनी, ज्योति सिंह, राकेश साहू, स्वेता सिंह एवम् समाज सेवियों गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाज सेवी ममता स्वर्णकार, गरिमा पाठक, महावीर तरसौलिया, संतोष प्रजापति, अवध नारायण द्विवेदी के संयुक्त सहयोग से चालकों व परिचालकों के नेत्र, स्वास्थ्य, सुगर, ब्लड प्रेशर आदि का परीक्षण किया गया। साथ ही जो भी चालक बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करते मिले उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवं समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी व अनेकों वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाये गए एवं बसों के चालकों को मेडिकल किट प्रदान की गयी व रोडवेज बसों से महाकुम्भ मेले में जाने वाले यात्रियों को यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व बताया गया कि अगर यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो आप प्रशासन का सहयोग लेकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरुकता सम्बन्धी पम्पलेटों का वितरण कर सभी को जागरुक किया गया व विभिन्न टोल फ्री नम्बरों की जानकारी प्रदान की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow