जालौन। रास्ता मांगने के नाम पर खेत में काम कर रहे दंपत्ति के साथ गाली, गलौज व मारपीट की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र टीकाराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी गीता व गांव के अन्य लोगों के साथ खेत में मजदूरी कर रहा था। तभी वहां एक व्यक्ति आ गया और हार्वेस्टर के लिए रास्ता मांगने के नाम पर गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।