लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु , छात्र-छात्राओं मतदाता जागरूकता की निकालीll

Apr 3, 2024 - 20:05
 0  93
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु ,  छात्र-छात्राओं मतदाता जागरूकता की निकालीll
नीतेश कुमार संवाददाता सत्येंद्र सिंह राजावत, उरई जालौन। सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत जनपद के विभिन्न वि,द्यालयों में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखकर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रतियोगिता में फुंदी सिंह लौना डिग्री कॉलेज जालौन, लक्ष्मी चरण हुब्बलाल डिग्री कॉलेज उरई,बीएमटी आटा, इंटर कॉलेज, जीआईसी डकोर के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय बघौरा उरई, काशीरामपुर, बरखेरा, मिर्जा मंडी, राजपुरा, निभाना,नियामतपुर, पडकुला, रामनगर उरई, कुंडऊ गोराभूपका, मडोरी, जैतपुरा, भाऊपुरा,एवासियन का पूरा रसूलपुर, करियावली, विनौरावैद्य, बीजापुर,नूरपुर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow