प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक बनाने एवं उनमें आत्मविश्वास जागृत करने रोजगार चुनने के लिए प्रशिक्षण का होगा आयोजन जिला रोजगार अधिकारी भगवत नारायण

Mar 4, 2024 - 18:12
 0  66
प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक बनाने एवं उनमें आत्मविश्वास जागृत करने रोजगार चुनने के लिए प्रशिक्षण का होगा आयोजन जिला रोजगार अधिकारी भगवत नारायण
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार , उरई जालौन । जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, जिला सेवायोजन कार्यालय उरई (जालौन) में अप्रैल 2024- मार्च, 2025 एक वर्षीय पाठ्यक्रम "कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के पुरूष/महिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यार्थियों से दिनांक 26.03.2024 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक बनाने एवं उनमें आत्मविश्वास जागृत करने रोजगार चुनने में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी विषयों वहीखाता एवं लेखाशास्त्र, सचिवालय पद्धति, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, यह प्रशिक्षण निःशुल्क है। उक्त वर्ग के अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो तथा कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है, साथ ही 01.04.2024 को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिये। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है। टंकण / आशुलिपि / कम्प्यूटर विषय का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जायेगी। प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28.03.2024 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 30.03.2024 को प्रातः 11:00 बजे से केन्द्र/कार्यालय परिसर में होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक एवं जाति प्रमाण-पत्र मूल रूप में तथा सभी की छायाप्रतियों साथ में लायें। साक्षात्कार की सूचना अलग से नहीं दी जायेगी। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय न होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में अद्योहस्ताक्षरी से सम्पर्क करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow