पीएम मोदी द्वारा तेलंगाना से बर्चुअल उ.प्र.में स्थापित सोलर पार्क योजना अन्तर्गत दो सौ मेगावाट सौर परियोजनाओं का उदघाटन एवं 18 सौ मेगावाट सोलर पार्क का किया गया शिलान्यास*

Mar 4, 2024 - 17:51
 0  71
पीएम मोदी द्वारा तेलंगाना से बर्चुअल उ.प्र.में स्थापित सोलर पार्क योजना अन्तर्गत दो सौ मेगावाट सौर परियोजनाओं का उदघाटन एवं 18 सौ मेगावाट सोलर पार्क का किया गया शिलान्यास*
राकेश कुमार उरई(जालौन)।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तेलागंना से वर्चुअल उ0प्र0 में स्थापित सोलर पार्क योजनान्तर्गत 200 मेगावाट सौर परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 1800 मेगावाट सोलर पार्क का शिलन्यास किया। उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपी नेडा एवं सोलर एनर्जी कार्पोरेशन आॅफ इण्डिया के संयुक्त उपक्रम लखनऊ सोलर पावर डबलपमेन्ट कार्पोरेशन एल0एस0पी0डी0सी0एल0 को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत सोलर पार्क 365 मेगावाट के अन्तर्गत 200 मेगावाट सौर पावर परियोजनाओं की स्थापना मैसर्स एस0जे0वी0एन0 ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के द्वारा अपने पूर्ण व्यय पर ब्लड ओन एवं आपरेट पर की गयी हैं। जनपद जालौन में ग्राम गुढ़ा तहसील उरई में स्थापित 75 मेगावाट सौर परियोजना, ग्राम परासन तहसील कालपी में स्थापित 75 मेगावाट सौर परियोजना का लोकार्पण व जनपद में तहसील माधौगढ़ व उरई में अल्ट्रा मेगा रेनएवबल एनर्जी सौर ऊर्जा पार्क कुल 1200 मेगावाट का शिलन्यास ग्राम मई तहसील माधौगढ़ में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन देखा व सुना गया, इसी क्रम में जनपद में , जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने ग्राम गुढ़ा तहसील उरई में स्थापित 75 मेगावाट सौर परियोजना, ग्राम परासन तहसील कालपी में स्थापित 75 मेगावाट सौर परियोजना का लोकार्पण व जनपद में तहसील माधौगढ़ व उरई में अल्ट्रा मेगा रेनएवबल एनर्जी सौर ऊर्जा पार्क कुल 1200 मेगावाट का शिलन्यास ग्राम मई तहसील माधौगढ़ में विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन ने शिलन्यास का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने जनकल्याण कारी योजनाओं से आमजन के जीवन को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि गांव, प्रदेश व देश विकास की प्रगति की ओर अग्रसर हैं। उन्होने कहा कि जनपद को स्थापित 75 मेगावाट सौर परियोजना से वर्ष में 137.97 मिलियन यूनिट का उत्पादन होगा। साथ ही गुढ़ा सौर पावर परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर 275 अकुशल श्रमिको एवं 25 कुशल श्रमिको को रोजगार प्राप्त हुआ हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुढ़ा सौर पावर परियोजना की स्थापना हेतु कुल 136.14 हेक्टेयर सरकारी भूमि एल0एस0पी0 डी0सी0एल0 के माध्यम से मैसर्स एस0जे0वी0एन0 ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को उपयोग के अधिकार आधार पर प्रदान की गयी हैं। इस परियोजना से उत्पादित विद्युत को उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 2.98 रूपये प्रति यूनिट के टैरिफ पर 25 वर्ष तक क्रय की जायेगी। गुढ़ा सौर पावर परियोजना हेतु मैसर्स एस0 जे0वी0एन0 ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा 05 वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 75 लाख की धनराशि लोकल एरिया के विकास हेतु एल0एस0पी0 डी0सी0एल0 को उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुरेश कुमार पाल, मैसर्स एस0जे0 वी0एन0 ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रतिनिधि ब्रजेश, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow