प्रभारी ब्लाक प्रमुख ने स्वयं दवा का सेवन कर शुरू किया एमडीए अभियान का शुभारंभ

Feb 11, 2024 - 19:54
 0  22
प्रभारी ब्लाक प्रमुख ने स्वयं दवा का सेवन कर शुरू किया एमडीए अभियान का शुभारंभ
माधौगढ़: समुदाय को फाइलेरिया (हाथीपांव, हाथ पैरों में सूजन, हाइड्रोसील) रोग से बचाने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए )कार्यक्रम का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में प्रभारी ब्लाक प्रमुख श्री राहुल शाक्य जी ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया।  चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप राजपूत जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश  सरकार ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद जालौन के ब्लाक माधौगढ़, रामपुरा, महेवा में दिनांक 10 फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए.) कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया  कि इस अभियान में सभी वर्गों के लाभार्थियों को फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी। और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती माताओं और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को खाना खाने के बाद ही सेवन करना है। इसीक्रम में पीसीआई संस्था के जिला समन्वयक श्री सुनील गुप्ता ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तर पर प्रधान, राशन कोटेदार फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा खाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे एवम दवा सेवन से मना करने वाले लोगो को प्रधान , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा एवम राशन कोटेदार भी राशन वितरण के समय लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करेंगे, सभी स्कूलों में बच्चों एवम अध्यापकों को भी दवा का सेवन कराया जाएगा इसके लिए ब्लाक स्तर पर सभी प्रधान, राशन कोटेदार, स्कूलों के अध्यापक, स्वयं सहायता समूह की समूह सखियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया! एमडीए कार्यक्रम के पर्यवेक्षक सुशील पाराशर ने बताया कि सीएचसी माधौगढ़ के अंतर्गत आने वाले समस्त समुदाय को दवा सेवन कराने हेतु 124 टीम बनाई गई हैं जिनके कार्यों का पर्यवेक्षण 27 सुपरवाइजर के द्वारा किया जायेगा। सामुदायिक स्तर पर चिकित्सकों की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध रहेगी। फाइलेरिया की दवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, और बृहस्पतिवार ,शुक्रवार प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर- घर जाकर अपने सामने ही खिलायी  जाएगी। उन्होंने कहा की एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली अल्बेंडाजोल (200 मिली ग्राम), दो वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगो को एक गोली अल्बेंडाजोल(400 मिली ग्राम)एवम दो वर्ष से अधिक व पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को 100 मिली ग्राम की एक गोली डी०ई०सी। पांच से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग के लोगों को डी०ई०सी की 100 मिली ग्राम की दो गोली खिलाई जाएगी। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को डी०ई०सी की 100 मिली ग्राम की तीन गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसको सामान्यतः हाथीपांव भी बोलते है। इसमें पैरों और हाथों में सूजन के अलावा अंडकोष में सूजन जैसी दिक्कत होती है। व्यक्ति में संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में पांच से पंद्रह साल का समय लग जाता है।  दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द, बुखार, उल्टी, बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं । इनसे घबराना नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

दविंदर सिंह जिला जालौन माधौगढ़ तहसील से दविंदर सिंह 9988226530