एटीएम कार्ड से जरिए बनाते थे मासूम लोगो को शिकार पकड़े गए दोनों आरोपी ll

Feb 12, 2024 - 07:13
 0  80
एटीएम कार्ड से जरिए बनाते थे मासूम लोगो को शिकार पकड़े गए दोनों आरोपी ll
नीतेश कुमार , उरई, जालौन। जालौन जिले की साइबर थाना टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने  जनपद के भोले भाले लोगो की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से पैसे निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तगणो को ग्रिफ्तार किया है जिनके पास से 10 अदद एटीएम कार्ड के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है  अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कोतवाली उरई में खुलासा करते हुए बताया की उरई के क्षेत्रान्तर्गत 02 युवकों द्वारा वादी के एटीएम को बदल कर उसके खाते से रूपये निकालने के सम्बन्ध में उरई में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके साथ इन ठगों को पकड़ने के लिए साइबर थाना टीम के साथ उरई कोतवाली पुलिस को लगाया गया था पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर उरई से कालपी जाने वाले मार्ग के इगलाशपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास एक अदद मोटरसाइकिल और 10 अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड के साथ टप्पेबाजी के 71,000/- रूपये बरामद  किए गए , पूछताछ में टप्पेबाजों ने बताया कि ATM मशीन पर लोगों की मदद करने के बहाने कार्ड बदल लेते हैं और मदद करते समय पैसों निकाल रहे व्यक्तियों के पिन जान लेते है और बाद में अन्य जगह से रूपये निकाल लेते है। पकड़े गए टप्पेबाज वीपी सिंह और मंगल सिंह है जो जालौन जिले के रहने वाले है इनके ऊपर नजदीक के जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow