रामपुरा ,जालौन। बनारस न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा आरती का अधिकार दिए जाने के बाद सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भीमसेन पोनियां की अध्यक्षता व क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रामपुरा थाना परिसर में संपन्न हुई जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी न्यायालय द्वारा हिंदू पक्षकार के पक्ष में निर्णय में विभाजित स्थल व्यास जी तहखाने में पूजा का अधिकार दिए जाने एवं न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा आरती किए जाने से किसी भी संप्रदाय द्वारा अति उत्साह या क्षुब्द होकर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं माहौल खराब किए जाने वाली टिप्पणी से बचने एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए विचार विनमय किए गए । एसएचओ भीमसेन पोनियां (इंस्पैक्टर) ने कहा कि यहां उपस्थित सब समाज के जिम्मेदार लोग हैं समाज में समरसता बनाए रखने की प्रत्येक व्यक्ति की बराबर जिम्मेदारी है कोई व्यक्ति कभी भी सार्वजनिक अथवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से परहेज करें । वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने कहा कि यह देश व समाज हमारा है इसमें शांति बनाए रखना एवं इसको सुखी व सुरक्षित बनाए रखने का उत्तरदायित् हम सबका है शासन प्रशासन भी हम लोगों पर विश्वास करता है अतः हम लोग शासन प्रशासन के विश्वास के अनुरूप अपने कर्तव्य का सही पालन कर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के पूर्ण प्रयास करें एवं अपने सदव्यवहार से लोगों के दिल में प्रेम के बीज अंकुरित करें ताकि हम एवं हमारे आने वाली पीढ़ी सुख शांति के माहौल में रहे । इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार रामकिशोर उप निरीक्षक, हमीर सिंह उप निरीक्षक , पंचनद तीर्थ क्षेत्र के महंत सुमेरवन , शिवकुमार सिंह गौर ऊमरी, कुलदीप जाटव ,मुईन राजा रामपुरा, भोदल प्रधान विलौंड, ओमप्रकाश प्रधान रामपुरा देहात, श्याम सिंह हिम्मतपुर, बृजेश कुमार प्रजापत सभासद, अल्ताफ खान सभासद ,जाकिर सभासद ,गिरजा शंकर सभासद, संदीप कुमार सोनी सभासद रामपुरा, भगवान सिंह प्रधान सिलउवा जागीर आदि अनेक सभ्रांत लोग उपस्थित थे।