विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचें शीलू

Jan 11, 2024 - 17:03
 0  24
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचें शीलू
कोंच जालौन बिकास खण्ड कोंच के ग्राम ईगुई खुर्द में दिन गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू पड़री नोडल अधिकारी जगदीश वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक ग्राम को संतृप्त किया जाए वहीं मुख्य अतिथि ने आवास व शौचालय योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूहों में जोड़कर उन्हें आत्म निर्भर बनाते हुए बचत के लिए प्रेरित करना और उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को बाजार से जोड़ते हुए अपनी शाख बढाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें कर्ज की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए तमाम योजनाओं से जोड़ने का आह्वाहन किया इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार सचिव वसीम खान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश कुमार प्रधान सहयोगी नरेन्द्र चौधरी प्रधान ईगुई कलां सोरवह खा प्रधान प्रतिनिधि विलाया गिरिश पटेल जमरोही प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार भूरे पंचायत सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन सचिव वसीम खान ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar