!! 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा....!!

Jan 11, 2024 - 14:51
 0  41
!! 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा....!!
स्नेहलता रायपुरिया......... ** उत्तर प्रदेश** - अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण - प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है l इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है l अयोध्या में श्री रामलला के नवीन विग्रह प्राण - प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुडाव को देखते हुए , इस विशिष्ट अवसर को राष्ट्रीय - उत्सव की संज्ञा दी ! मुख्यमंत्री योगी ने 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओ को बंद रखने का आदेश जारी किया है l इसके साथ ये भी निर्देश दिया है की 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकान बंद रखी जाएगी l मुख्यमंत्री योगी जी ने अयोध्या का दौरा किया और अतिथियों की देख - रेख व उनके रुकने की उचित व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी किये l मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरन अगामी प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर होने वाले अनुष्ठानो के अलावा समरोह की सुरक्षा ब अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसी बीच अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये.......!!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow