जालसाजों ने दारोगा का मोबाइल हैक कर एसपी को दीं गालियां, चौकी प्रभारी ने कराई एफआईआर.........

Feb 27, 2024 - 18:10
 0  47
जालसाजों ने दारोगा का मोबाइल हैक कर एसपी को दीं गालियां, चौकी प्रभारी ने कराई एफआईआर.........
लखनऊ ! जालसाजों ने पॉलिटेक्निक चौकी प्रभारी का मोबाइल फोन हैक कर उससे एक जिले के एसपी को कॉल की और अपशब्द कहते हुए उनसे अभद्रता की। एसपी ने चौकी प्रभारी को कॉल कर पूछा तो पता चला कि उनका फोन हैक हो गया था। चौकी प्रभारी ने गाजीपुर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके अलावा ठगों ने दो अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है। प्रदेश के एक जिले में तैनात एसपी के मोबाइल पर शुक्रवार को चौकी प्रभारी पॉलिटेक्निक के पर्सनल मोबाइल नंबर से कॉल गई। कॉल करने वाले ने उनसे असंवैधानिक बातचीत की। अनजान नंबर से कॉल कर गलत व्यवहार करने पर उन्होंने बाद में उस नंबर पर कॉल की तो पता चला कि वह चौकी प्रभारी, पॉलिटेक्निक हरिओम पटेल का है। हरिओम ने एसपी को कॉल करने की बात से इनकार किया। उन्होंने अपने मोबाइल का कॉल लॉग देखा तो उसमें भी कॉल किए जाने का ब्योरा नहीं था। छानबीन में सामने आया कि साइबर जालसाजों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था और उनके नंबर से ही एसपी को कॉल किया था। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने गाजीपुर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow