केशव सिंह। भिण्ड ।पुलिस अधीक्षक असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह की टीम ने चंद घंटों में खोई हुई बच्ची को खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया देहात थाना पुलिस की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है 29.12.23 को फरियादी पूनम नि0 सुन्दरपुर इकदिल इटावा उ0प्र0 हाल बुद्ध नगर जामना रोड भिण्ड द्वारा रात्रि 10 बजे उपस्थित थाना आकर बताया कि मेरी 7 वर्षीय लडकी शौच के लिये सामने प्लाट पर सुबह 11 बजे गयी थी जो वापस नहीं आयी है।लडकी को बहुत तलाशा मगर लडकी नही मिली फरियादी की सूचना को देहात थाना निरी सुधीर सिंह कुशवाह ने गम्भीरता से लेते हुये पुलिस टीम गठित कर बच्चे
की तलाश के लिए टीम रवाना की एवं स्वयं भी बच्चे की सीसीटीवी कंट्रोल रूम को हरकत में लेकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी देहात पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार बिना रात्रि विश्राम किये प्रातः 10 बजे ग्राम रतनूपुरा से खोजा गया रतनीपुरा में साम 7 बजे घूमती हुई बच्ची को अहीर रेजीमेंट के वोट के पास से पकड़कर जतन पुत्र सतेंद सिंह शर्मा ने बच्ची को सही सलामत अपने दोस्त सौरभ पुत्र प्रेम चंद जैन के घर पर पहुंचा दिया और रात भर से बच्ची की तलाश में घूम रहीं पुलिस को सुबह सोफदी जिसपर देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने दोनो लडको को माला डालकर एवं सोल श्रीफल से सम्मानित किया लडकी के माता पिता बच्ची को पाकर आंशू झलकाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया *सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह उनि अजय यादव, नागेश शर्मा, रविन्द्र मांझी, लक्ष्मण किशोर गुबरेले, सउनि बीरेन्द्र बरैया, भानुप्रताप यादव, विनोद सोलंकी, रामेश्वर दयाल भारती, सुरेश पाराशर, प्रआर सुनील पाण्डेय, गुरूदास, सोनेन्द्र, मृगेन्द्र जादौन, सुमित तोमर, नवीन पचौरी, नरेन्द्र कुशवाह, हरवीर गुर्जर, केशव भदौरिया, दिनेश अवस्थी, विजय जयंत, राजेश गर्ग, नीरज भदौरिया, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सन्दीप राजावत, मनीष राजौरिया, बृजनन्दन, सुभाष तोमर, सोनू दुबे, सतेन्द्र सिंह, योगेन्द्र भदौरिया, रवि यादव, अभिषेक गुप्ता, ओपी यादव, मदन गोपाल, राजकुमार लोधी, भूपेन्द्र सिंह, दीपक,राहुल तोमर, राहुल शुक्ला तथा सउनि सत्यवीर सिंह आनन्द दीक्षित सायबर सेल भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिक रही*।