गल्ला व थोक सब्जी मंडी में लगा गंदगी का अम्बार

Dec 24, 2023 - 18:51
 0  61
गल्ला व थोक सब्जी मंडी में लगा गंदगी का अम्बार
अनुराग श्रीवास्तव जालौन 24 दिसंबर ।बंगरा मार्ग पर स्थित थोक फल व सब्जी मंडी में नियमित सफाई नहीं हो रही है। नियमित सफाई न होने के के कारण गंदगी फैली हुई है। नालियां गंदगी भरी पड़ी है तथा छनाई के बाद निकलने वाले खराब अनाज को नहीं हटाया जाता है जिससे बदबू आ रही है। मंडी में फैली गंदगी से व्यापारियों में मंडी प्रशासन के प्रति नाराजगी पनप रही है। थोक फल व सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का काम ठेकेदार द्वारा कराया जाता है।मंडी प्रशासन से सांठगांठ करके वह वर्षों से गल्ला मंडी व थोक सब्जी मंडी का सफाई का ठेका वह लगातार पा रहे हैं। ठेकेदार राधेश्याम वर्मा द्वारा मंडी की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते मंडी में गंदगी फैली रहती है। गल्ला मंडी की अधिकांश नालियां गंदगी भरी हुई है। कई महीनों से उनकी सफाई नहीं की गयी है। मंडी परिसर में फैली गंदगी के कारण बदबू आ रही है तथा जानवर घूमते रहते हैं। अन्ना जानवरों के कारण गंदगी और बढ़ जाती है। गंदगी होने के जहां एक ओर दुकानदारों को दिक्कत होती है तो वहीं दूसरी ओर मंडी खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। मंडी व्यापारी पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अंशुल सक्सेना, अशफाक राईन, मुहम्मद रियाज, फरदीन, जाबिर, रियाज, मेंहदी हसन, हाजी लल्लू आदि बताते हैं कि मंडी गंदगी के कारण व्यापारी परेशान हैं तथा इसकी शिकायत मंडी प्रशासन की जाती है। इसके बाद भी ठेकेदार सफाई नहीं कराता है।इसके बाद भी मंडी प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है। सफाई न कराने के बाद भी ठेकेदार वर्षों से ठेका ले रहा है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मंडी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने व काम न करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow