थाना समाधान दिवस में आई नौ शिकायतों में पाँच का मौक़े पर हुआ निस्तारण

Dec 23, 2023 - 22:59
 0  13
थाना समाधान दिवस में आई नौ शिकायतों में पाँच का मौक़े पर हुआ निस्तारण
रिपोर्ट - बबलू सेंगर जालौन। जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए कोतवाली परिसर में एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नौ शिकायतें पंजीकृत हुई। पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। शेष चार शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को सौंपा गया। कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम एस कुमार व सीओ रामसिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें नौ फरियादियों ने पहुंच कर अवैध कब्जा, मारपीट, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराईं। संपूर्ण समाधान दिवस में आयी नौ शिकायतों में से पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजकर निस्तारण करा दिया गया है। शेष चार शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है। जो एक सप्ताह में निस्तारण आख्या से एसडीएम को अवगत कराएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में कृष्ण कुमार किशोर को धमकाने, संजीव कुमार निवासी खंडेराव ने कुछ लोगों द्वारा घर में आकर दारू, मुर्गा की पार्टी करने एवं मना करने पर तमंचा दिखाकर धमकाने, दिनेश निवासी सालाबाद ने दमां मौजे में खेत के लिए बने चकरोड को विपक्षी द्वारा तोड़ने, राजकुमार निवासी छिरिया सलेमपुर ने चकरोड व गूल को तोड़ने, रामश्री निवासी गिधौसा ने मकान निर्माण में बाधा डालने की शिकायत की है। इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई निसार अहमद, कानूनगो रामकुमार निरंजन, देवेंद्र परिहार, लेखपाल वैभव त्रिपाठी, अरविंद यादव, अनिल राजपूत, विनोद, इंद्रजीत यादव, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow