दशकों पुरानी पड़ी जर्जर पाइप लाइन को ज़िलाधिकारीसे की बदलवाने माँग करते सभासद

Dec 29, 2023 - 16:41
Dec 29, 2023 - 16:46
 0  20
दशकों पुरानी पड़ी जर्जर पाइप लाइन को ज़िलाधिकारीसे की बदलवाने  माँग करते सभासद

रिपोर्ट बबलू सेंगर -                                                             जालौन। नगर में दशकों पुरानी पड़ी पाइप लाइन के जर्जर व लीकेज होने एवं नगर में कई स्थानों पर पाइप लाइन न होने से मोहल्ले के लोगों के परेशान हो रहे हैं। वार्ड के लोगों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका के सभासद दिलीप कुमार, शुभम अग्रवाल,इकरार, निधि यादव, हर्षित राय, जयकरण, विवेक, ललित वर्मा, शैलेंद्र आदि ने डीएम राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जालौन नगर में दशकों पूर्व पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। जो समय के साथ जर्जर हो चुकी है। पाइप लाइन के जर्जर होने से जगह जगह से पाइप लाइन लीकेज हो रही है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा नगर के कई मोहल्लों में अभी तक पानी की पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान हो रहे हैं। सभासदों का आरोप है पाइप लाइन के संदर्भ में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सभासदों ने नगर में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow