किसानों की समस्या को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने उपजिलाधिक़ारी को ज्ञापन देकर की यह माँग

Dec 23, 2023 - 22:56
 0  9
किसानों की समस्या को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने उपजिलाधिक़ारी को ज्ञापन देकर की यह माँग
रिपोर्ट - बबलू सेंगर जालौन। मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों से 50 किग्रा के पैकेट में हरी मटर की खरीद और प्रति पैकेट 4 किग्रा की कटान से किसानों को नुकसान होने की बात कहते हुए व भाजपा नगर अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत एसडीएम एस कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि इस समय हरी मटर का सीजन चल रहा है। किसान खेतों से हरी मटर तुड़वाकर व्यापारियों को बेच रहे हैं। व्यापारी किसान से 50 किग्रा के पैकेट में हरी मटर खरीद रहे हैं। जबकि पूर्व 70 से 80 किग्राम के पैकेट में हरी मटर की खरीद की जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारी बाहर की मंडी में प्रति पैकेट के हिसाब से मटर को बचते हैं। जिससे उन्हें लाभ होगा। जबकि किसान प्रति पैकेट के हिसाब से मजदूरों से मटर की तुड़वाई कराते हैं। ऐसे में 70 से 80 किग्रा के पैकेट में उन्हें मजदूरी में लाभ हो जाता था। लेकिन 50 किग्रा के पैकेट में उन्हें अधिक मजदूरी देनी पड़ रही है। ऐसे में व्यापारियों को कम तौल से फायदा हो रहा है जबकि किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारी प्रति पैकेट किसानों से 4 किग्रा मटर की कटान कर रहे हैं। जो कि नियम विरूद्ध है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow