सुरेशचंद्र गौतम को बसपा नें जालौन, गरौठा, भोगनीपुर लोकसभाक्षेत्र से प्रत्याशी किया घोषित, बहुजन समाज पार्टी नें एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया..........

Mar 19, 2024 - 18:56
 0  69
सुरेशचंद्र गौतम को बसपा नें जालौन, गरौठा, भोगनीपुर लोकसभाक्षेत्र से प्रत्याशी किया घोषित, बहुजन समाज पार्टी नें एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया..........
'संवाददाता-राकेश कुमार' उरई, जालौन । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को रघुवीर धाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार बुंदेलखंड प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत प्रताप सिंह झाँसी, चित्रकूट, आगरा मंडल प्रभारी, कैलाश पाल मंडल प्रभारी, महेंद्र प्रताप सिंह मंडल प्रभारी, बी डी फूले मंडल प्रभारी, ब्रजेश जाटव पूर्व मंडल प्रभारी, चैनसुख भारती पूर्व कैबिनेट मंत्री, जगदीश प्रजापति पूर्व मंत्री, विमल प्रजापति जिला प्रभारी, जितेन्द्र दोहरे जिला प्रभारी,शीतल कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी,श्यामलाल उर्फ़ चुन्ना, सतेंद्र प्रताप सिंह अतर सिंह पाल, मनोज ज्ञागिक, कैलाश राजपूत, सुदामा चौहान, राघवेंद्र पांडेय, प्रियंका गौतम, अल्ताफ खान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी नें किया। सभी अतिथियों नें महापुरुषों का माल्यार्पण किया गया। बुंदेलखंड प्रभारी नें घोषणा की जालौन, गरौठा,भोगनीपुर से लोकसभा प्रत्याशी सुरेशचंद्र गौतम को बनाया गया है। जिला पंचायत सदस्य भोगनीपुर संजीव सचान नें कहां कि हर बूथ पर कार्यकर्ता को जिताना है। माया अहिरवार नें गीत सुनाकर कार्यकर्त्ताओ का जोश बढ़ाया । मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार नें कहां कि बहिन मायावती का संदेश लेकर आया हूँ। इसी दौरान सुरेशचंद्र गौतम को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से अपील की है। कि बूथ स्तर से लेकर जिला कार्यकारणी तक सभी से आवाहन किया कि भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवेन्द्र शंखवार पुखराया,बीआर अहिरवार, अवधेश निरंजन, सुरेश इकहरा, संजय गौतम,राजेश तिवारी भुआ, जितेन्द्र राय कोंच,शैलेन्द्र शिरोमणि, डॉ देवेंद्र कुमार, राजपाल सलोनिया, ब्रजेश प्रधान चमारी,राजेश गौतम कालपी,रविंद्र गौतम, महेंद्र चंद्र कुशवाहा बरहा,किशुन लाल पाल,सर्वेश दोहरे भोगनीपुर, जिला पंचायत सदस्य संजीव सचान भोगनीपुर,महेन्द्र प्रताप सिंह, शशिकांत चौधरी,श्याम सुंदर कुशवाहा, प्रमोद कुमार रजावत,सुरेश कुशवाहा,रमेश बाल्मीक शैलेन्द्र कुशवाहा बड़ागाँव,राजकुमार कठेरिया,अनुरोध चौधरी,दीपू विनौरा,मनोज दिवाकर,महेंद्र कुशवाहा कोंच, बाबूराम दद्दा गोपालपुरा,जितेन्द्र चौधरी उर्फ़ नन्ना चौरसी, एड शैलेन्द्र दमरास,आदेश भंते, आलोक महान,दुष्यंत चौधरी,विनय गौतम, कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल कुशवाहा नें किया एवं कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow