सभासदों और चेयरमैन के बीच कमीशनखोरी के विवाद के चलते किसान आत्महत्या के लिए मजबूर

Mar 18, 2024 - 21:28
 0  15
सभासदों और चेयरमैन के बीच कमीशनखोरी के विवाद के चलते किसान आत्महत्या के लिए मजबूर
माधौगढ:- नगर पंचायत रामपुरा के आधा दर्जन किसानों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। जिसमें किसानों ने बताया कि पानी की निकासी न होने से नहर के ओवरफ्लो होने से सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो जाती है। जिससे किसानों के आगे भुखमरी की समस्या पैदा हो जाती है नगर पंचायत रामपुरा के होरी मोड़ के पचौखरा रोड मुहल्ला राजेंद्र नगर निवासी बृजेश सिंह सुरेश सिंह राममोहन गोविंद कुमार राधेश्याम आदि किसान सोमवार को तहसील पहुंच कर डी एम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित शेखर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि कई सालों से जल भराव की समस्या बनी हुई है नगर पंचायत के सभासदों द्वारा चेयरमैन से कमीशनखोरी के चलते विवाद के चलते नाला निर्माण में सभासद व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा आज तक नाला निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे नहर ओवरफ्लो होने से हम किसानों की बोई गई फसलों में पानी भर जाता है जिससे फसले सड़ कर नष्ट हो जाती है। जिससे साल भर घरों का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है आज तक हम किसानों की समस्या बनी हुई है और आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है अगर नाला निर्माण हो जाए तो हम लोगों की फसले बचने लगेगी। नगर के किसानों ने कहा कि अगर नाला निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया तो होने वाले लोकसभा चुनाव का उनके द्वारा वहिष्कार किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

दविंदर सिंह जिला जालौन माधौगढ़ तहसील से दविंदर सिंह 9988226530