निक्षय दिवस पर टी०बी० के मरीजों को वितरित की गई पोषण पोटली
उरई(जालौन) l भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्षजिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रबन्ध कारिणी के सदस्यों के क्रम में निक्षय दिवस पर जिला क्षय रोग अस्तपताल उरई में टी०बी० के मरीज गोद लेकर 10 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। जिसमें अलीम सर, रामकुमार स्वर्णकार ने पोषण पोटली वितरित की। क्षय रोग चिकित्साधिकारी डा० कौशल किशोर ने बताया कि पूर्व में टीबी रोगियों का इलाज बहुत महंगा था। बिना सुपरविजन के कारण मरीज दवा लेना बीच में ही छोड़ देते थे। अब वर्तमान समय में डेली रेजिमिन औषधि प्रदान की जा रही है। इलाज के दौरान प्रत्येक मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस दौरान भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा० नरेश कुमार वर्मा एवं क्षय रोग चिकित्साधिकारी डा० कौशल किशोर, राजीव उपाध्यक्ष, संजय अग्रवाल, नरूल उदा, नासिरउद्दीन सिद्दीकी, हरी सिंह वर्मा एवं समस्त जिला क्षय रोग अस्पताल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने निक्षय दिवस पर रोगियों के स्वास्थ्य के जल्दी ठीक होने की कामना की।
What's Your Reaction?