जिला प्रभारी राज्यमंत्री द्वारा छौंक गौशाला का निरीक्षण कर ग्रामवासियों को गौसंरक्षण हेतु दिलाई गई शपथ*

Sep 5, 2024 - 18:46
 0  42
जिला प्रभारी राज्यमंत्री द्वारा छौंक गौशाला का निरीक्षण कर ग्रामवासियों को गौसंरक्षण हेतु दिलाई गई शपथ*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,, उरई(जालौन)।प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने ग्राम पंचायत छौंक विकास खण्ड कदौरा गौशाला में गौवंशो को माला पहनाई, साथ ही गुड़़, चना एवं हरा चारा भी खिलाया। साथ ही गौपालकों को अंग वस्त्र दिए और बेहत गौवंशो की देखरेख हेतु निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री जी ने ग्राम वासियों को गौसंरक्षण सम्बन्धी शपथ पत्र दिलाई गई कि हम सभी आज यह शपथ लेते है कि हम गौवंश का पालन संरक्षण पूरी निष्ठा एवं तनमयता से करेगे। हम गौवंश को अपने अपने घरो में बाधकर रखेगे, उन्हे संडक पर निराश्रित अन्ना नही छोडेगे। हम गौआश्रय स्थलो में गोवंश को संरक्षित करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगे, एवं अपने धार्मिक त्योहारो / सामाजिक कार्यक्रमो में गोवंश के लिए भी सहयोगी बनेगे। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि कोई भी गौवंश निराश्रित नहीं छोड़ेंगे। अधिकतर देखा जा रहा है कि जब गौवंश दूध देते हैं तो उसे घर पर रखेंगे दूध देना बंद कर देते हैं तब वह निराश्रित छोड़ देते हैं ऐसा नहीं करना है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के लिए हरा चारा भूसा चोकर जो भी दान करना चाहते हैं वह कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम वासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow