जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों इंका नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया

Oct 22, 2024 - 18:16
 0  11
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों इंका नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया
**नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,, उरई(जालौन)। प्रधानमंत्री द्वारा बनारस स्टैडियम के उदघाटन के उपरांत स्टैडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश सचिव संतराम नीलांचल, देवेन्द्र कुमार बाल्मीकि जिलाध्यक्ष अनु. वि. प्रकोष्ठ, शकुंतला पटेल महिला अध्यक्ष, अयूब अंसारी, हाजी आला मंसूरी, कुंवर सिंह कुशवाहा, राममनोहरी यादव, अगंद दोहरे, शिवकुमार मिश्रा, यादवेंद्र सिंह जादौन, अभिताभ दीक्षित, अरविंद यादव, राघवेंद्र तिवारी कोंच नगर अध्यक्ष, अजय बरार ब्लॉक अध्यक्ष कोंच सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा वनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टैडियम के आधुनिक निमार्ण का उद्घाटन किया गया। उक्त स्टैडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टैडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया जो आपत्तिजनक और शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है।सरकार के इस घृणित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत और दु:खी है। कांग्रेस अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषा, राजनैता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का अपमान ही नहीं बल्कि काशी की विदक्त आर्चाय की परम्परा तथा सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों, ईमानदारी आदि की एक आर्दश राजनीति की प्रेरणा स्पद विरासद और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का अपमान है। इससे पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष की न मौजदूगी में शहर कांग्रेस महासचिव राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में इसी मुद्दे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow