यूपीएस अटरिया में बीइओ ने छात्र-छात्राओं को बांटे परीक्षा फल, परीक्षाफल पाकर चहके परिषदीय स्कूलों के बच्चे।।

Apr 3, 2024 - 08:43
 0  86
यूपीएस अटरिया में बीइओ ने छात्र-छात्राओं को बांटे परीक्षा फल, परीक्षाफल पाकर चहके परिषदीय स्कूलों के बच्चे।।
नीतेश कुमार संवाददाता कुमकुम, उरई/जालौन। उच्च प्राथमिक विद्यालय अटरिया में वार्षिक परीक्षा फल पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डी सी ट्रेनिंग विश्वनाथ दुबे,डी. सी. बालिका श्यामजी गुप्ता एवं डी. सी.माध्यमिक एवं महिला शिक्षक संघ जालौन की जिलाध्यक्ष सुश्री व्यंजना सिंह ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। विद्यालय की इ. प्रधानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने अपने विद्यालय परिवार सहित मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की । विद्यालय परिवार द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार माल्यार्पण द्वारा किया गया । उसके उपरांत कक्षा छः सात आठ के स्थान प्राप्त बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल पुरस्कार एवं मैडल वितरित किये गये। कक्षा सात की छात्राओं द्वारा योगा नृत्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान सम्बन्धी नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी सभी अतिथियों द्वारा इस नृत्य नाटिका की खूब सराहना की गयी । सभी को मतदाता की शपथ भी दिलाई गयी। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की यूपीएस अटरिया के शिक्षकों के प्रयास एवं प्र अ वंदना श्रीवास्तव के कुशल विद्यालय संचालन का परिणाम है कि डकोर ब्लॉक में विद्यालय का नाम अग्रणी है। प्रति वर्ष यहां के बच्चे पढ़ाई में स्काउटिंग में पाठ्य सहगामी क्रियाओ में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते है। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ ब्लॉक डकोर द्वारा एन पी आर सी रूरा अड्डू के अंतर्गत सेवा निवृत्त हुई दो अध्यापिकाओं का सम्मान भी किया किया । साथ ही नोडल संकुल वंदना के द्वारा उनके संकुल के तीनो विद्यालय प्राथमिक विद्यालय अटरिया ,कन्या प्राथमिक विद्यालय अटरिया एवं प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा आदि विद्यालयों प्रधानाध्यापक एवम् सहायक अध्यापक ऋतू श्रीवास्तव,तररन्नुम दीपा,.भूपेंद्र निरंजन,मधुप माधुरी, अशोक यादव एवं स्वाति निरंजन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला शिक्षक संघ जनपद जालौन की कार्यकारिणी की महामंत्री संगीता सिंह, कोषाध्यक्ष डा ममता सवर्णकार, संगठन मंत्री डा कल्पना श्रीवास्तव, डकोर ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा सक्सेना ब्लॉक मंत्री सरस्वती सिंह एवं मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डा स्वयंप्रभा दुबे उपस्थित रही। विद्यालय परिवार में हेमलता,संतोष सर,सुशील राजपूत, माधुरी,सौरभ श्रीवास्तव,पूरन सिंह,संजू देवी, अंकुर सहित सभी का योगदान सराहनीय था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow